भारत बनाम बांग्लागेश के दूसरे टेस्ट मैच में भारत की आग उगलती गेंदबाजी के सामने लड़खाती दिखे बांग्लादेश के धुरंधर
भारत बनाम बांग्लादेश, श्रृंखला का दूसरा और आखरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने चेन्नई टेस्ट मैच जीत कर श्रृंखला को सुरक्षित कर दिया है। भारत 1 – 0 इस श्रृंखला में आगे है।
कानपुर टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन खेला जा रहा है। ताज़ा खबर के मुताविक बांग्लादेश ने अपने 7 विकेट खो कर 225 रन बना लिए है।
Another outstanding catch and this time it is @mdsirajofficial who picks up a tough one to dismiss Shakib Al Hasan.
Live – https://t.co/JBVX2gyyPf… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RbKZKDdGAW
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
आकाश दीप ने पहले ही दिन 2 विकेट ले कर विरोधी टीम की कमर तोर दी थी। दूसरे दिन का खेल बारिश के भेट चढ़ गया था। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही बुमराह की लहराती अंदर आती गेंद पर मुशफिकुर रहीम का डंडा विखर गया।
पहले मैच के हीरो आश्विन जिन्होंने सिराज की बेहतरीन कैच के चलते शाकिब को बाहर का रास्ता दिखाया। वही लिटन दास भी सिराज के गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा पवेलियन लौट चुके है। फिलहाल भारत ने बांग्लादेश के 7 बल्लेवाज को चलता कर दिया है।