भारतीय सिनेमा के महानायक मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़े जाने की घोषणा की गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि मिथुन दा की अद्भुत फिल्मी यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। दादा साहेब फाल्के चयन समिति ने भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है।
“It’s a matter of great pride that Mithun Da is being awarded Dada Saheb Phalke award. His entire life is a story of struggles and achievements. His contribution to India cinema as well as public life is immense. I congratulate Mithun Da”
– Union Minister @AshwiniVaishnaw… pic.twitter.com/BG9UQYliYh
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 30, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिथुन चक्रवर्ती को इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए लिखा कि मिथुन चक्रवर्ती जी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने की घोषणा भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से करोड़ों दिलों को जीता है। उनके अद्वितीय अभिनय और अनुशासन से हम सबको प्रेरणा मिलती है।
Delighted that Shri Mithun Chakraborty Ji has been conferred the prestigious Dadasaheb Phalke Award, recognizing his unparalleled contributions to Indian cinema. He is a cultural icon, admired across generations for his versatile performances. Congratulations and best wishes to… https://t.co/aFpL2qMKlo
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2024
मिथुन चक्रवर्ती ने सिनेमा जगत में अपने सफर की शुरुआत फिल्म ‘मृगया’ से की थी, जिसके लिए उन्हें अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। इसके बाद डिस्को डांस फिल्म के साथ उन्होंने न केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि सोवियत संघ में भी उनकी लोकप्रियता बढ़ी। उनकी मृगया, सुरक्षा, डिस्को डांसर और डांस डांस जैसी फिल्मों ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई।
मिथुन चक्रवर्ती को इससे पहले तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है। 2024 की शुरुआत में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। मिथुन अपने समय में बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक रहे हैं और 1989 में कुल 19 फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में रिलीज होने का रिकॉर्ड बनाया, जो आज भी बेमिसाल है।
उनकी उल्लेखनीय फिल्म अग्निपथ में निभाए गए उनके किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में बहुमुखी अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है और उनके अभिनय का जादू अब भी बरकरार है।
8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाएगा।