कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच ने रोमांचक मोड़ ले चुका है। भारत जो टेस्ट श्रृंखला में पहले से ही 1-0 की बढ़त के साथ कानपुर पहुँचा था। भारत ने चौथे दिन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को मात्र 233 रनों पर ढेर कर दिया। बारिश के चलते पहले तीन दिन खेल प्रभावित रहा था, लेकिन चौथे दिन भारत के गेंदबाजों ने अपने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को जल्द ही समेट दिया।
जवाब में जब भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रिज पर उतरे तो उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतकीय सांझेदारी पूरी कर दी। यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी का नया रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा ने 23 रनों की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन जल्दी ही अपना विकेट खो दिया। वही दूसरी ओर जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 72 रन बनाए और बोल्ड हो गए।
Fastest Team 50, followed by the fastest Team 100 in Test cricket.#TeamIndia on a rampage here in Kanpur 👏👏#INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/89z8qs1VI1
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
इसके बाद ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए, लेकिन इस दौरान भारत ने एक और रिकॉर्ड बना डाला। भारतीय टीम ने सबसे तेज टेस्ट शतक पूरा किया, जो उन्होंने 74 गेंदों में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछले साल बनाया था।
फिलहाल भारत जीत की ओर अग्रसर है, चौथे दिन के खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम 26 रन बनाकर 2 विकेट गंवा चूकी है। अब भारतीय टीम पाँचवे दिन मैदान में उतरकर अपना किस तरह का प्रदर्शन करेगी और कितने रिकार्ड बनेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
That’s Stumps on Day 4 in Kanpur!
Stage set for an action-packed final day of Test cricket ⏳
Bangladesh 26/2 in the 2nd innings, trail by 26 runs.
Scorecard – https://t.co/JBVX2gz6EN#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bbpsdI2jaJ
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024