फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 2025 के ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज ‘को चुना है। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस श्रेणी में भारत की ओर से कुल 29 फिल्मों का चयन किया गया था। जिसमें 12 हिंदी, 6 तमिल और 4 मलयालम फिल्में शामिल थीं।
India has selected ‘Laapataa Ladies’ as its official entry for the ‘Best Foreign Film’ category at the 97th Academy Awards.
The film, released earlier this year, explores the themes of gender equality and women’s empowerment in rural India.
Music Courtesy – @TSeries… pic.twitter.com/odtk81hJ7H
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2024
लापता लेडीज ने तमाम प्रमुख फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया। 13 सदस्यीय जूरी ने इस फिल्म को भारतीय महिलाओं के जटिल और विविध व्यक्तित्वों को दर्शाने वाली बेहतरीन प्रस्तुति माना हैं। फिल्म में महिलाओं की पारंपरिक और आधुनिक भूमिकाओं को संतुलित ढंग से दिखाया गया है, जहां वे गृहणी होने की खुशी महसूस करती हैं। इस अनोखी कहानी को न सिर्फ भारतीय बल्कि वैश्विक दर्शक भी समझ सकेंगे ऐसा उन्होंने उम्मीद जताया हैं।
Deeply honored and delighted for #LaapataaLadies to be chosen as India’s official entry to #Oscars2025 pic.twitter.com/HVAk90NNMU
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) September 23, 2024
2025 के ऑस्कर पुरस्कार का आयोजन 2 मार्च को लॉस एंजेल्स (यूएसए) में होगा।