इस हफ्ते श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम सामने आया है। इसके साथ ही वामपंथी उम्मीदवार अनुरा कुमारा दिसानायके को देश का नौवां राष्ट्रपति चुना गया। यह चुनाव श्रीलंका की स्वतंत्रता के बाद पहला मौका है जब किसी गैर-परंपरागत और अभिजात वर्ग से बाहर के नेता को राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है। अनुरा कुमारा अनुराधापुरा जिले से साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। जिनकी श्रीलंकाई राजनीति में अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए बड़ी पहचान है।
This morning (23rd), I took oath as the 9th Executive President of the Democratic Socialist Republic of Sri Lanka in the presence of Chief Justice Jayantha Jayasuriya at the Presidential Secretariat.
I promise to fulfill your responsibility to usher in a new era of Renaissance… pic.twitter.com/TFJuyh9SbC
— Anura Kumara Dissanayake (@anuradisanayake) September 23, 2024
भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके संघर्ष और जनता के लिए अधिक कल्याणकारी योजनाओं की उनकी मांग को जनता ने खुले दिल से स्वीकार किया हैं।
हालांकि, उनकी गठबंधन सरकार के पास राज्य चलाने का बहुत कम अनुभव है, जो उनके लिए एक चुनौती साबित हो सकता है। आर्थिक संकट के दौर में वादों को पूरा करना भी उनके लिए कठिन होगा, और फैसलों पर संसद में बहुमत हासिल करने में भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह चुनाव काफी ध्यान आकर्षित करने वाला रहा है। अनुरा कुमारा ने अपने चुनाव अभियान के दौरान भारत, चीन और पश्चिमी देशों से संबंध सुधारने की इच्छा जताई थी। यह जरूरी है कि दुनिया उनके इस प्रयास में मदद करे ताकि श्रीलंका आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता की राह पर आगे बढ़ सके।
यह चुनाव कई मायनों में खास था। खासकर इस चुनाव में यह देखा गया कि लंबे समय बाद किसी चुनाव में सांप्रदायिक मुद्दों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। पश्चिमी देशों के लिए भी यह चुनाव एक उदाहरण है कि किस तरह से शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण ढंग से चुनाव कराए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनुरा कुमारा दिसानायके को ट्वीट कर बधाई दी और लिखा कि श्रीलंका भारत की पड़ोस पहले नीति और सागर दृष्टिकोण में विशेष स्थान रखता है। हम आपके साथ मिलकर अपने बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।
Congratulations @anuradisanayake, on your victory in the Sri Lankan Presidential elections. Sri Lanka holds a special place in India’s Neighbourhood First Policy and Vision SAGAR. I look forward to working closely with you to further strengthen our multifaceted cooperation for…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
अनुरा कुमारा का राष्ट्रपति पद ग्रहण करना न केवल श्रीलंका के लिए बल्कि दक्षिण एशिया की राजनीति में भी एक महत्वपूर्ण अध्याय है।