गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना उस वक्त हुई जब सुप्रिया श्रीनेत ने एक शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘इतिहास बदला नहीं जाता, इतिहास रचा जाता है।’
इतिहास बदला नहीं जाता है
इतिहास रचा जाता है
नरेंद्र मोदी को इतिहास कैसे याद रखेगा यह वो जानते हैं और इसीलिए परेशान हैं pic.twitter.com/PLZR6R5d90
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 13, 2024
इस बयान के बाद जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट द्वारा टिप्पणी की गई कि ‘अरे तुम अपने और अपने पप्पू के बारे में सोचो।’ जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के इस सार्वजनिक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए उन पर एफआइआर दर्ज कराई गई हैं और साइबर सेल को मामले की जांच सौंप दी गई है।
यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है
देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें
साफ़ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है – और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफ़रत को हवा दे रहे हैं pic.twitter.com/880DD3EGn4
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 13, 2024
वही जिलाधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सफाई देते हुए कहा कि उनकी आईडी का दुरुपयोग किया गया है और इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस असामाजिक तत्व का पता लगाया जा सके।
यह घटना यह भी दर्शाती है कि कैसे डिजिटल प्लेटफार्मों पर असामाजिक तत्वों द्वारा गलत सूचनाओं और टिप्पणियों का दुरुपयोग किया जा सकता है, और जिसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। जिलाधिकारी कार्यालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।