सीसीएल गाँधी नगर रिक्रिएशन क्लब, गांधी नगर, रांची के कमिटी सदस्यों का चुनाव सोमवार को शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ , जिसमे सीसीएल के कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
ज्ञात हो कि अध्यक्ष् पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमे कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। रमेश प्रसाद जो कि, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी थे, ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी पंचम मुंडा 96 मतों से पराजीत कर अध्यक्ष् पद पर जीत हासिल किया । महासचिव पद पर मनोज कुमार, उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण राम, सह सचिव प्रभात दयाल , कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, कार्यकारी सदस्य में प्रकाश मुंडा, रवि प्रधान, किटी कुरियन, सुबीर कुमार दास, कुमार संकेत, और पिंकी प्रियदर्शनी ने जीत दर्ज किया । शपथ ग्रहण के पश्चात कमिटी पूरी तरह कार्य करने लगेगी।
बताते चलें कि गांधी नगर रिक्रिएशन क्लब का ऑफिस गांधी नगर , कांके रोड में स्थित है और क्लब सीसीएल कर्मियों के साथ साथ समाज के लिए समय की कसौटी पर बहुत उपयोगी साबित हुआ है । निसंदेह पूर्ण कमिटी के आने से क्लब की गतिविधियों बढ़ेंगी ।