उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जाली नोट छापकर नोट रैकेट चलाने के आरोप में एक मदरसे के प्रिंसिपल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान मदरसे के प्रिंसिपल मोहम्मद तफसीरुल, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और जहीर खान के रूप में हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 100 रुपये के 1300 नकली नोट, प्रिंटर और अन्य सामान भी बरामद किया है.
प्रयागराज पुलिस ने बताया कि मदरसे के एक कमरे में करीब 4 महीने से यह धंधा चल रहा था.
प्रयागराज के मदरसे में छापे जा रहे थे नकली नोट –
मदरसा प्रिंसिपल मोहम्मद तफ्सीरुल, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और जाहिर खान गिरफ्तार। 100 वाले 1300 नकली नोट, प्रिंटर सहित अन्य सामान रिकवर हुआ। करीब 4 महीने से मदरसे के एक कमरे में ये धंधा चल रहा था। pic.twitter.com/1SAcSsz7j9
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 28, 2024