उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखलेश यादव ने रविवार को एक विवादस्पद बयान दिया। एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या की कोई हैसियत नहीं है वह चुप हो जाएंगे अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें डांट दें.
उन्होंने कहा कि वो (केशव मौर्य) कुछ हैं ही नहीं. मुख्यमंत्री जी (योगी) डांट देंगे तो वो चुप हो जाएंगे.