उत्तराखंड के हरिद्वार से एक अनोखी घटना सामने आई है. हरिद्वार जेल में आयोजित रामलीला में वानर की भूमिका निभाने वाले दो कैदी जेल से फरार हो गए.
हरिद्वार जेल में हर बार की तरह इस बार भी रामलीला का आयोजन हुआ था. रामलीला शुरू हुई. वानर बन सीता माता को खोजने का रोल दो क़ैदी कर रहे थे. दोनों माता सीता की खोज में निकले और वापस ही नहीं लौटे.
बाद में पता चला कि वानर बने दोनों क़ैदी बाउंड्री फांद कर फरार हो लिए. एक हत्या और दूसरा अपहरण के मामले में बंद था. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है.
यह तो ग़ज़ब ही हुआ. हरिद्वार जेल में हर बार की तरह इस बार भी रामलीला का आयोजन हुआ. रामलीला शुरू हुई. वानर बन सीता माता को खोजने का रोल दो क़ैदी कर रहे थे. दोनों माता सीता की खोज में निकले और वापस ही नहीं लौटे.
बाद में पता चला कि वानर बने दोनों क़ैदी बाउंड्री फांद कर फरार हो… pic.twitter.com/bOpLEqUQPU
— Priya singh (@priyarajputlive) October 12, 2024