ग्रेटर नोएडा (राष्ट्रीय डेस्क): वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद इमरान मसूद भाजपा सरकार की ओर से पेश की गयी वक्फ बिल को अल्पसंख्यकों के अधिकारों को दबाने का एक जरिया बताया।
इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ बिल पेश किया जा रहा है, लेकिन यह संविधान में हमें दिए गए अधिकारों पर कुठाराघात है। वक्फ बिल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। यह देश के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को दबाने और उनके साथ अत्याचार का एक उदाहरण है। हमने जो Dissent notes जमा किए थे, सरकार ने उसे भी शामिल नहीं किया। यह सरकार अपने एजेंडे को चलाने के लिए देश में अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है।
वक्फ बिल पेश किया जा रहा है, लेकिन यह संविधान में हमें दिए गए अधिकारों पर कुठाराघात है।
वक्फ बिल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। यह देश के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को दबाने और उनके साथ अत्याचार का एक उदाहरण है।
हमने जो Dissent notes जमा किए थे, सरकार ने उसे भी शामिल… pic.twitter.com/9ZDqDlw0K3
— Congress (@INCIndia) February 13, 2025