उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पूरी तरह एकजुट है . लंबे समय से केशव मौर्य की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मतभेद की खबरें चल रही है.
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश में पूरी भाजपा एकजुट है। कहीं कोई मतभेद नहीं है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री श्री योगी जी के साथ मिलकर हम सब उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”