शुक्रवार शाम चेन्नई से एक दुःखद खबर सामने आई. तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टक्कर के बाद मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.
कांग्रेस पार्टी ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, ”तमिलनाडु से ट्रेन हादसे की दुखद खबर आ रही है. खबर है कि मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”