भाजपा नेत्री उदिता त्यागी ने सोमवार को ALT न्यूज के को–फाउंडर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ गाजियाबाद में FIR दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि मोहम्मद जुबैर ने यति नरसिंहानंद गिरी की वीडियो काट–छांटकर सोशल मीडिया वेबसाइट पोस्ट की थी जिससे भड़के मुस्लिमों ने डासना देवी मंदिर पर हमला किया था।
मोहम्मद जुबैर ने भी इसकी सूचना सोशल मीडिया वेबसाइट ‘X’ पर दी। उन्होंने लिखा, “यति नरसिंहानंद के नफरत भरे भाषण के बाद अब वे चाहते हैं कि गाजियाबाद पुलिस मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करे।”
ALT न्यूज के को–फाउंडर मोहम्मद जुबैर