पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पिछले चार दिनों से दिल्ली में हीं प्रदर्शन के लिए डटें हैं. उनके साथ लद्दाख के करीब 150 कार्यकर्ता भी हैं. वह सरकार से धरना-प्रदर्शन की जगह मांग रहे हैं. लेकिन नहीं मिल रही है. इसी बात को लेकर उन्होंने शनिवार को कहा कि ‘अनशन करने दे जंतर मंतर पे बैठ कर…या फिर ऐसी जगह बता जहाँ दफा न हो.’
सोनम वांगचुक लद्दाख को राज्य का दर्जा देने, संविधान की छठी अनुसूची का विस्तार करने, लद्दाख के लिए एक लोक सेवा आयोग की स्थापना के साथ भर्ती प्रक्रिया की त्वरित शुरुआत करने और अलग लोकसभा सीट की मांगों को लेकर लद्दाख से दिल्ली आये हैं.