प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने डेलावेयर यूएस में आयोजित क्वाड (QUAD) लीडर्स समिट के दौरान मुलाकात हुई। जहाँ दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा की और तकनीक, ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
पीएम मोदी ने इस बैठक को बेहद सकारात्मक करार देते हुए ट्वीट किया है कि भारत और जापान के मजबूत संबंध वैश्विक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं। आपसी बैठक के दौरान उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, सेमीकंडक्टर्स, रक्षा और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने पीएम मोदी की वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए आयोजित वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की पहल की सराहना की और इसके प्रति अपना समर्थन जताया हैं।
Had a very good meeting with PM Kishida. Discussed cooperation in infrastructure, semiconductors, defence, green energy and more. Strong India-Japan ties are great for global prosperity. @kishida230 pic.twitter.com/qK4VJnUDtq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
क्वाड समिट के अन्य नेताओं ने भी भारत की इंडो-पैसिफिक में बढ़ती भूमिका की सराहना की हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि भारतीय महासागर में भारत की भूमिका, विशेष रूप से पीएम मोदी के नेतृत्व में, प्रमुख शक्ति के रूप में उभरी है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका को भारतीय महासागर में भारत के अनुभव और नेतृत्व से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।
Great to talk with Prime Minister @narendramodi today at the Quad Leaders Summit about ways to strengthen our partnership. pic.twitter.com/ttdtSDliUf
— Anthony Albanese (@AlboMP) September 22, 2024
यह बैठक इस बात का प्रमाण है कि भारत और जापान के बीच गहराते संबंध न केवल द्विपक्षीय बल्कि वैश्विक दृष्टिकोण से भी आने वाले दिनों में और महत्वपूर्ण होते जाएँगे।