चेन्नई के सरजमीं पर खेला जा रहा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट भारत ने जीत लिया है। बांग्लादेश को चौथे दिन के खेल में ऑल आउट कर मैच को 280 रनों से अपने नाम कर लिया है। ये जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स के लिए भी जरूरी था। भारत ने अपने पॉइंट्स में इज़ाफ़ा कर 71.7% शीर्ष पर पहुँच चुका हैं।
Victory by 2⃣8⃣0⃣ runs in the 1st Test in Chennai 🙌#TeamIndia take a 1⃣-0⃣ lead in the series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wVzxMf0TtV
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
WTC का फाइनल अगले साल जून के महीने में इंग्लैंड के सरजमीं पर खेला जाएगा। भारत अभी तक WTC फाइनल जीतने में कामयाब नही रहा है, इस बार उम्मीद जताई जा रही है की कप भारत आएगा।
इस मैच का सुरत-ए-हाल कुछ इस प्रकार रहा –
लोकल बॉय रविचंद्रन आश्विन ने विरोधी टीम को सांस तक लेने नही दिया और 6 विकेट निकाल कर भारत की जीत सुनिश्चित की। बल्लेबाजी में आश्विन का साथ देने वाले जड़ेजा ने गेंदबाजी में भी आश्विन का बखूभी साथ दिया और 3 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश एक विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 ही बना सकी।
आश्विन के विस्फोटक शतक और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए चलते मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। भारत 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। साथ ही भारत ने यह टेस्ट मैच जीतने के बाद अपने अब तक के पूर टेस्ट मैचों में हार से ज्यादा जीत का रिकार्ड भी दर्ज किया। भारत ने अब तक कुल टेस्ट मैच खेले है, जिनमें 179 मैच में जीत और 178 मैच में हार मिली है।
A game-changing TON 💯 & 6⃣ Wickets! 👌 👌
For his brilliant all-round show on his home ground, R Ashwin bags the Player of the Match award 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #TeamIndia | #INDvBAN | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Nj2yeCzkm8
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
इस टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा जो की 27 सितंबर से खेला जाना है।
भारतीय टीम चाहेगी की दूसरा टेस्ट मैच जीत कर न सिर्फ बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया जाए साथ में WTC पॉइंट्स पर भी निगाहे होंगी।