जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन BSF जवानों ने अपनी जान गंवा दी और 32 अन्य जवान घायल हो गए। यह बस चुनावी ड्यूटी के लिए जा रही थी, बस अनियंत्रित होकर फिसल गई और गहरी खाई में जा गिरी। बस में कुल 35 जवान सवार थे, जो कि चुनाव के दूसरे चरण के लिए तैनात किए जा रहे थे।
A major accident occurred in Budgam, where a bus carrying BSF personnel plunged into a deep gorge. Rescue operations are currently underway, and medical teams have been dispatched to provide urgent care to the injured. Authorities are investigating the cause of the accident pic.twitter.com/ubA3WDXt76
— Jammu Kashmir News Network 🇮🇳 (@TheYouthPlus) September 20, 2024
घायलों को तुरंत बडगाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया था, लेकिन हादसा इतना भयानक था कि तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई हैं। जिन्हें आज श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
Jammu and Kashmir: Wreath laying ceremony of 3 BSF jawans who lost their lives yesterday in a road accident in #Budgam district, being held in Humhama village pic.twitter.com/UfYmYVgOVB
— JK24x7 News (@JK247News) September 21, 2024
इस दर्दनाक घटना पर देशभर से शोक व्यक्त किया जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बडगाम में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे BSF जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से शहादत की खबर अत्यंत दुखद है। शहीद जवानों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि घायल जवान जल्द स्वस्थ हों।
बड़गाम, जम्मू कश्मीर में चुनाव ड्यूटी पर जाते हुए सेना की बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार BSF जवानों की शहादत एवं कई जवानों के घायल होने का दुखद समाचार मिला।
शहीद वीर जवानों के परिजनों के प्रति मैं भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जवानों को…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 21, 2024