चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम जहां भारत बांग्लादेश का मेजबानी कर रहा है। पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैच कि स्थिति कुछ इस प्रकार से है –
बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं थी। भारत ने पहले दिन ही अपने छह विकेट जल्दी खो दिए थे । फिर चैन्नई के ‘लोकल बॉय रविचन्द्रन आश्विन ने आतशी शतक जड़ते हुए टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक ला खड़ा किया।
साथ में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आश्विन का क्रिज पर बखूबी साथ निभाया। इन्होंने सांझा 199 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए। जिसके जवाब में मेहमान टीम बांग्लादेश भारत के गेंदबाजी के सामने महज़ 149 रन बनाकर ढेर हो गई।
अब तक भारत की दूसरी पारी की शुरूआत उम्मीद मुताबिक नही रही, रोहित शर्मा, जयसवाल और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट चुके है।
वही आज तीसरे दिन के खेल में भारत काफी आगे और मजबूत स्थिति में हैं। शुभामन गिल और रिषभ पंत ने पिच पर अपनी पैर जमाए हुए है दोनो अपनी अपनी अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी पारी आगे बढ़ा रहे। दोनो के बीच शतकीय सांझेदारी भी हो चुकी है।
💯
And the @ShubmanGill – @RishabhPant17 partnership has now crossed the 100-run mark. India’s current lead is 405.💪💪https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank https://t.co/cnPmkamyVd pic.twitter.com/xZQNc8CWJy
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024