Apple का नया iPhone 16 आज लॉन्च होते ही भारत के बड़े शहरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इस महंगे फोन खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
Long lines outside & inside for the iPhone 16 first sale day/launch at Apple Saket! The craze in 🇮🇳 India is really there.
Are you one of these people? Which model are you buying? #iPhone16 #AppleSaket pic.twitter.com/7XRMesDglD
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) September 20, 2024
वहीं कुछ जुनूनी क्रेता इसके लिए 48 घंटे से ज्यादा तक लाइन में खड़े दिखें। जिससे वह इसकी खरीददारी से अछूता न रहे बल्कि जल्द से जल्द इसे लेकर महसूस कर सके साथ ही लोगों को इंफोर्म कर पाए। दिल्ली के साथ-साथ मुंबई के ऑफिशियल एप्पल स्टोर में खरीददारों का भारी हुजूम देखने को मिला।
Apple begins its iPhone 16 series sale in India; huge crowds throng Apple store.
The craze in 🇮🇳 India is really there.
Are you one of these people? Which model are you buying ? #iPhone16 #AppleSaket #iPhone #iPhone16ProMax pic.twitter.com/upS8BDWBv8
— Travel_Fin (@travel_vb) September 20, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में हर 10 में से 7 iPhones लोन पर खरीदे जाते हैं। वही दूसरी तरफ यह इशारा करता है कि किस तरह से एक वर्ग महंगे गैजेट्स के प्रति जुनून पाले हुए है।
Massive crowds outside Apple’s India stores in Mumbai and Delhi, as the iPhone 16 series officially launches today.
Fun fact: Almost 70% of iPhone purchases in India are made through EMI.
As much as I appreciate a good tech product, this is insanity. pic.twitter.com/SmYhdQmLJR
— Shikhil Vyas (@VyasSpeaks) September 20, 2024
दूसरी ओर, इसी देश में लाखों लोग रोज़ मुफ्त राशन पाने के लिए लाइन में खड़े होते हैं। यह भारत की दो बिल्कुल अलग-अलग सच्चाइयों को भी सामने लाता है, एक तरफ वे लोग हैं जो लक्जरी और ब्रांडेड सामान के पीछे भाग रहे हैं, तो दूसरी तरफ वे लोग जो दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह विरोधाभास देश में अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को बखूबी उजागर करता है। जबकि दुनिया तकनीक और विज्ञान में नए-नए आयाम स्थापित कर रही है, हमारा देश कहीं न कहीं विदेशी उत्पादों के बाजार में बदलता जा रहा है।
दिल्ली साकेत में सेलेक्ट सिटी की ये लाइन देखिए। ये लोग नौकरी मांगने या राशन लेने नहीं, बल्कि #iphone16 लेने आए हैं। pic.twitter.com/Lm1wvZcZjC
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 20, 2024
ये शेर इन तस्वीरों पर यहाँ फिट बैठता है –
‘नई नई ज़रूरत दिखाते हैं लोग,
जैसे तैसे शोहरत दिखाते हैं लोग,
इक तरफ कतारें हैं iPhone के लिए,
दूसरी तरफ रोटी के लिए खड़े हैं लोग।’