प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए जम्मू-कश्मीर में हो रही विधानसभा चुनाव की पहली चरण की बंपर वोटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मतदान ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है।
मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूरा विश्वास है। इसके साथ ही उन्होंने श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है। यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है। श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन को तहेदिल से शुक्रिया।…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2024
इस चुनावी प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने भी बताया कि पहले चरण में लगभग 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो कि जम्मू-कश्मीर में पिछले सात लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा है।
Jammu and Kashmir’s vibrant spirit shines through in #Phase1! Of #JammuKashmirElections2024✨
Voters across generations came together to shape their future and voice their choice. #Watch full video 👉 https://t.co/Acu97RUL2c#ECI #JashneJamhuriyat #VoiceYourChoice #News pic.twitter.com/CkW12XmDOp
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 19, 2024
मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और दिन भर शांति से चला। इस दौरान, सुरक्षा बलों ने राज्यभर में सुरक्षा बनाए रखी। चुनाव में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 24 सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ, जिसमें 16 सीटें कश्मीर घाटी में और 8 सीटें जम्मू क्षेत्र में हैं।
चुनाव के पहले चरण में 2.3 मिलियन मतदाताओं को वोट देने का अधिकार मिला, जिसमें 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इस मतदान प्रक्रिया के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं और प्रथम बार वोट डालने वालों से विशेष रूप से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
विधानसभा चुनाव के पहले दौर में जम्मू-कश्मीर के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिस खुले मन से वोटिंग की है, उससे आज दुनिया हैरान है। pic.twitter.com/KKLxA9OrrB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2024
जम्मू-कश्मीर के इस पहले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में अलग-अलग राजनीतिक दलों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी।