प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को अजमेर शरीफ दरगाह में एक विशेष लंगर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 4,000 किलोग्राम शुद्ध शाकाहारी भोजन बांटा जाएगा, जिसमें चावल, घी और सूखे मेवे शामिल होंगे। इस विशेष लंगर का आयोजन भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन और अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।
अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दी नशीन सैयद अफसान चिश्ती ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हर साल दरगाह को चादर भेजते हैं, और इस बार भी वे ऐसा करेंगे। सैयद चिश्ती ने यह भी कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और भलाई के लिए प्रार्थना करेंगे।”
अजमेर शरीफ की दरगाह में दुनिया की सबसे बड़ी देग (कड़ाही) है, जिसमें इस खास अवसर पर मीठे चावल बनाए जाएंगे और गरीबों एवं जरूरतमंदों में वितरित किए जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ प्रधानमंत्री के जन्मदिन का जश्न मनाना है, बल्कि समाज के वंचित वर्गों की सेवा करना और उनके लिए प्रार्थना करना भी है।
यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान और उनके दीर्घायु की कामना के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है, जो धार्मिक सौहार्द और सेवा भाव को बढ़ावा देने का संदेश भी देता है।