ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सुपरटेक ईको विलेज 2 के 200 से ज्यादा आवासीय सोसाइटी के टंकी का दूषित पानी पीने के वजह से अस्पताल में भर्ती कराये गए है। अस्पताल में भर्ती कराए जाने वालो में बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं छोटे बच्चे शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों में लगातार उल्टी की समस्या देखी गई है।
कहा जा रहा है कि दो दिन पहले सोसाइटी में पानी की टंकी साफ कराई गई थी। साफ होने के बाद भी टंकी में कुछ कैमिकल रह गए थे। जिसके कारण अचानक से ऐसी समस्या सामने आई है।
ग्रेटर नोएडा के इको विलेज सोसायटी में दूषित पानी पीने से 450 सौ से अधिक लोग बीमार पड़ गए, जिसमें अधिकतर मासूम बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं,
स्वास्थ्य विभाग की टीम कई घंटे लेट पहुंचती है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बिल्डरों में डर नहीं आखिर कौन है इन सब का जिम्मेदार #Noida pic.twitter.com/Acdo2Y28ii
— Mahender Mahi (@MahendrMahii) September 4, 2024
एक साथ इतने लोगों के बीमार पड़ने के कारण स्थानीय क्लिनिक में लोगों की अचानक से भीड़ हो गई। जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जाँच के बाद कुछ लोगों को दवा देकर छोड़ दिया गया है। वही कुछ लोगों की हालत नाजूक बनी हुई है।
ग्रेटर नोएडा के ECO VILLAGE 2 सोसाइटी में दूषित पानी पीने से करीबन 100 अधिक लोग बीमार हो गए जिसमे अधिकतर मासूम बच्चे है,इमरजेंसी जैसी हालत हो चुकीं मगर स्वास्थ विभाग का एक आदमी नही दिखा,बच्चो की हालत खराब हो रही है कोई सरकारी मदद नहीं @brajeshpathakup @dmgbnagar @myogiadityanath pic.twitter.com/aLSKCfHOO6
— Mahender Mahi (@MahendrMahii) September 2, 2024
इस मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए सोसाइटी के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।