उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इस ट्रेन में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी भी सवार थे. रेलवे अधिकारियों में मुताबिक तकनीकी दिक्कत से ऐसा हुआ। कैपलिंग जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
कांग्रेस पार्टी ने हादसे के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार माना। पार्टी के सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, “रील मंत्री जी, यूपी के बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई. आप इसे भी ‘छोटी घटना’ बता देंगे.”