मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण से जुड़े जमीन घोटाले में नाम आने के बाद कर्णाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा के लोग उनकी सरकार गिराना चाहते हैं. राज्य के राज्यपाल थावर चाँद गहलोत ने इस मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दी थी.
सिद्दारमैया ने कहा कि उनकी सरकार को कमजोर करने की बड़ी साजिश रची गई है. राज्य में भाजपा और जद(एस) नेता इस योजना का हिस्सा हैं। जैसा उन्होंने उत्तराखंड, झारखंड और दिल्ली में किया, अब वे कर्नाटक में अपनी योजनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं। वे इसे पारित नहीं होने देंगे!
A grand conspiracy has been hatched to undermine our government. The BJP and JD(S) leaders in the state are all part of this scheme. Just as they did in Uttarakhand, Jharkhand, and Delhi, they are now attempting to execute their plans in Karnataka. We will not let this pass!… pic.twitter.com/uvzStrs98N
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) August 17, 2024