15 अगस्त को सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया। सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने सीसीएल गांधीनगर कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी क्रीड़ागन में ध्वजारोहण किया एवं सलामी दी। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तक./संचा) हरीश दुहान, सीवीओ पंकज कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, श्रमिकसंघों के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे। सीएमडी सिंह ने अवसर विशेष पर सुरक्षा बलों एवं विद्यार्थियों के परेडों का निरीक्षण भी किया।
सीएमडी , सीसीएल श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और वीर शहीदों के अतुल्य पराक्रम को नमन किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक देश सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से स्वतंत्र है ,तब तक यह देश अनवरत विकास एवं उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त रहेगा। देश के प्रगति के लिए आगामी दिनों में ऊर्जा आवश्यकताओं में बढ़ोतरी होगी। फलस्वरूप कोयले से उत्सर्जित ऊर्जा की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसी क्रम में सीसीएल निरंतर देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने सीसीएल टीम के प्रदर्शन पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी ने विगत वर्ष के कोयला उत्पादन के लक्ष्य से ज्यादा सफलतापूर्वक हासिल किया है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी कंपनी अपने निर्धारित 100 मिलियन टन को अवश्य पूरा करेगा। श्री सिंह ने पर्यावरण संरक्षण को रेखांकित करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने कमान क्षेत्र और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पौधरोपण किया जा रहा है। अब तक 5,300 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में 95 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। एक नई पहल के रूप में, कंपनी ने रजरप्पा क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में मियावाकि प्लांटेशन किया है, जिससे बहुत फायदा हुआ है ।
कंपनी द्वारा हितधारकों के स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल एवं रोजगार सहित समावेशी विकास एवं सामाजिक उत्थान हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं का संचालन किया जा रहा है। कंपनी द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती है, जिससे लाखों लोग लाभान्वित होते हैं । समाज के गरीब, ग्रामीण के मेधावी बच्चों को ‘सीसीएल के लाल’ एवं ‘सीसीएल की लाड़ली’ योजना के माध्यम से नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही विद्यार्थियों के पठन-पाठन में गुणात्मक सुधार हेतु रांची विश्वविद्यालय के परिसर में 5000 सीटों वाली पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है। जेएसएसपीएस (सीसीएल एवं राज्य सरकार की संयुक्त पहल) में नवोदित खिलाडियों के खेल को निखारने के उद्देश्य से उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अवसर विशेष पर मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में 100 लाभुकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीसीएल के सुरक्षा जवानों , सी आई एस एफ, एस आई एस एफके जवानों, एन सी सी कैडेट्स एवं विभिन्न स्कूल के बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीएवी, गांधीनगर, केन्द्रीय विद्यालय एवं ज्ञानोदय स्कूल के विद्यार्थियों ने देश-भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुती दी , जिसे उपस्थित सभी ने खूब सराहा।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चॅनेल से किया गया , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के कर्मी जुड़े रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएमडी, निदेशकगण, सीवीओ एवं अन्य अतिथियों द्वारा तीन रंगों वाले गुब्बारें उड़ाकर किया गया।
इसके पूर्व निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने जे एस एस पी इस , दरभंगा हाउस परिसर एवं गांधीनगर अस्पताल में ध्वजारोहण किया एवं स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।