केदार घाटी में हवाई बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है. उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा कि केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही आज एमआई 17 और चिनूक से भी एयर रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई 17 चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतार रहा है।
आज प्रातः 9 बजे तक लगभग 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई 17 एवं चिनूक व छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट किया जा चुका है।
“भारत के सेक्युलर हिंदुओं, अपनी आँखें खोलो”
“इस्लामवादी आतंकवादी बांग्लादेश में कैसे घरों में घुसकर लड़कियों को उठा रहे हैं।
ये चीख़ तुम्हारे कानो को भेद रहे हो तो ज़िंदा हो अभी 🙏
नहीं तो शरीर मात्र ज़िंदा है तुम्हारा बस आत्मा नहीं 😡 pic.twitter.com/w91KfVPCKf
— Prof. Sudhanshu (@Sudanshutrivedi) August 5, 2024