मुंबई की प्रसिद्ध झुग्गी बस्ती धारावी पर बनी फिल्म “धारावी ड्रीम कैचर्स” रिलीज हो गयी है. आप इसे यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. इसके निर्माता स्वर्गीय अमोल काले और सूरज सामत हैं. आवाज अमिताभ बच्चन ने दी है.
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा “धारावी के अपराजेय युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकल पड़े हैं। “धारावी ड्रीम कैचर्स” देखें – स्वर्गीय श्री अमोल काले जी और श्री सूरज सामत जी द्वारा निर्मित और महान अमिताभ बच्चन जी द्वारा सुनाई गई फिल्म।”