भारत सरकार ने कहा है कि एक से अधिक बैंक खाते रखने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। सरकार कि यह प्रतिक्रिया उन फर्जी खबरों के बाद आयी है जिसमें बताया जा रहा था कि रिजर्व बैंक ने एक से अधिक बैंक खाते रखने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है.
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने बताया कि कुछ आर्टिकल में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह खबर पूरी तरह फर्जी है.