रांची (स्थानीय संवाददाता): महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने दिनांक 22 जुलाई 2025 को राजेन्द्र नगर डिस्पेंसरी को पूर्णतः महिला संचालित डिस्पेंसरी के रूप में औपचारिक रूप से शुरू किया। इस ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री निलेंदु कुमार सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल को कोयला उद्योग में महिलाओं के नेतृत्व विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
डिस्पेंसरी का संचालन अब पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा, जिनमें डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और अन्य सहयोगी कर्मी शामिल हैं। इस टीम का नेतृत्व डॉ. नेहा अग्रवाल कर रही हैं, जबकि उनके सहयोग में डॉ. पायल मिश्रा और अराधना बिरुआ जैसे समर्पित महिलाकर्मी भी हैं।
शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्वलन और शिलापट्ट अनावरण कर इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की गई। सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह ने उपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद कर डिस्पेंसरी के सुचारु संचालन हेतु सुझाव लिए और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। निदेशक (HR) ने भी इस पहल को हर स्तर पर समर्थन देने की बात कही।
वर्तमान में डिस्पेंसरी में उपलब्ध प्रमुख सेवाएँ:
1. ओ.पी.डी
2. ओ.पी.डी फार्मेसी
3. ड्रेसिंग रूम
इस अवसर पर CMS – CCL डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. भरत सिंह, डॉ. दीपाली, डॉ. रत्नेश सिंह, प्रिति तिग्गा, डॉ.सत्य प्रकाश रंजन सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
यह पहल न केवल महिलाओं के नेतृत्व को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि कोयला उद्योग में लैंगिक समानता की दिशा में भी एक मजबूत उदाहरण पेश करेगी।