फरीदाबाद (भारत नीति संवाददाता): श्री राम मॉडल स्कूल, फरीदाबाद के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन की ओर से कथित अनियंत्रित फीस वृद्धि के प्रस्ताव और मनमानी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है। नाराज अभिभावकों ने शिक्षा विभाग, हरियाणा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों को एक औपचारिक शिकायत पत्र सौंपकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल ने बिना किसी पूर्व सूचना के फीस में 25-26% की भारी वृद्धि कर दी है। उन्हें आशंका है कि यह वृद्धि आगे भी जारी रह सकती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।
अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि अभिभावकों से जबरदस्ती बिल्डिंग फंड वसूला जा रहा है, जबकि स्कूल की संपत्ति में होने वाले सुधारों का वित्तपोषण स्कूल को स्वयं करना चाहिए। जब माता-पिता ने इस विषय पर सवाल उठाए, तो स्कूल प्रशासन ने बच्चों के टीसी काटने की धमकी दी, ताकि डर का माहौल बनाया जा सके।
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल बाजार दर से महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य कर रहा है। यह सरासर अनुचित और गैर-कानूनी है।
अभिभावकों ने मांग की है कि फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और पारदर्शी शुल्क संरचना लागू की जाए। बच्चों के टीसी काटने की धमकी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।