नयी दिल्ली, नवंबर 19: महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मुंबई के एक होटल में पैसे बाँटने के मामले में सफाई देते हुए, महाराष्ट्र के भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि यह आरोप झूठा है और चुनाव आयोग को इस मामले निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए।
विनोद तावड़े ने कहा कि नालासोपारा में कल मतदान के संदर्भ में आचार संहिता के सही ढंग से पालन के ऊपर एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहां बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने आकर हंगामा शुरू कर दिया। महायुति को मिल रहे अपार समर्थन से हताश विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है। चुनाव आयोग इस मामले में निष्पक्ष जाँच करे, ये मेरा भी आग्रह है।
नालासोपारा में कल मतदान के संदर्भ में आचार संहिता के सही ढंग से पालन के ऊपर एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहां बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने आकर हंगामा शुरू कर दिया।
महायुति को मिल रहे अपार समर्थन से हताश विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है।… pic.twitter.com/vtV5VHGVu6
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) November 19, 2024