उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. इसमें अनपरा थर्मल पॉवर प्लांट के लिए कोयला जा रहा था। भारतीय रेल की पटरी से उतरने के लगातार कई मामलें आ चुके हैं. घटना का एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कांग्रेस ने रेलमंत्री की तीखी आलोचना करते हुए लिखा, “रील मंत्री जी, यूपी के सोनभद्र में मालगाड़ी पटरी से उतर गई. ‘छोटी-छोटी’ घटना में इसे भी जोड़ लीजिए.”
उत्तर प्रदेश : जिला सोनभद्र में मालगाड़ी पटरी से उतरी। इसमें अनपरा थर्मल पॉवर प्लांट के लिए कोयला जा रहा था। pic.twitter.com/wEY8BjSzI4
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 11, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा, “सेंचुरी मारने वाले हैं हमारे देश के प्यारे रेल मंत्री साहब जी, ऐसा दिन,ऐसा हफ्ता , हर महीना , खाली नहीं जाता जिस दिन ट्रेन पटरी से ना उतरी हो
किसानो के खेतो जोतते देखा होगा अपने, किसानो की जुताई का खर्चा बच रहा है, धन्य हो महाराज !!