सीसीएल के कुजू क्षेत्र (Kuju Area) में शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन

रांची (स्थानीय संवाददाता): सीसीएल के कुजू क्षेत्र में गुरुवार को एक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिकायत निवारण शिविर के दौरान सी.सी.एल के कुजू क्षेत्र में कुजू एवं हजारीबाग एरिया के लंबित मामलों के निपटान और कम्पनी के कर्मचारियों, कर्मचारियों के आश्रितों, ठेका श्रमिकों एवं अन्य हितग्राहियों की शिकायतों के समाधान हेतु बैठक हुई। […]