नयी दिल्ली (राष्ट्रीय डेस्क): किशोरियों को सशक्त बनाने और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ मिलकर ‘नव्या’पहल की शुरुआत की है। नव्या कार्यक्रम का मकसद 16-18 वर्ष की किशोरियों को मुख्य रूप से गैर-पांरपरिक और उमरते हुए क्षेत्रों में रोज़गार के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।
